जब Salim Khan शादी कर Helen को ले आए थे घर, Salman Khan ने किया था ये काम | Salim Khan Birthday

2021-11-24 4

Salim Khan Birthday Special: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेलेन (Helen) ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। साल 1980 में हेलेन ने मशहूर लेखक सलीम खान (Salim Khan) के साथ शादी की थी। उनकी शादी की वजह से सलीम खान की पहली पत्नी को काफी झटका लगा था, साथ ही उनका परिवार भी खुश नहीं था। खुद सलमान खान (Salman Khan) भी अपनी मां को हुई इस तकलीफ से काफी परेशान हो गए थे। इस बात का खुलासा सलमान खान ने साल 1990 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में किया था.